राजा भैया की पत्नी भानवी के विस्फोटक दावे, टीवी पत्रकार से अवैध संबंध के आरोप लगाए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) का अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया को तलाक देने से इनकार कर दिया है. भानवी सिंह ने साकेत कोर्ट में अपने जवाब की कॉपी दाखिल की है. इसके अलावा भानवी सिंह ने राजा भैया को लेकर कई विस्फोटक दावे करते हुए नए-नए आरोप लगा दिए हैं.

एबीपी न्यूज से बातचीत में भानवी सिंह ने कहा कि तलाक कभी नहीं दूंगी, जो कहना था, कोर्ट में कह दिया.

एबीपी न्यूज के मुताबिक, भानवी सिंह ने राजा भैया पर कोलकाता की एक टीवी पत्रकार से कथित तौर पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि इसी वजह से राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह को तलाक देना चाहते हैं. इस अवैध संबंध के बारे में पत्नी भानवी को पूरी जानकारी है. आरोप है कि इसका विरोध करने पर राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह को पीटा भी है.

राजा भैया का महिला पत्रकार से प्रेम संबंध?

ये भी आरोप है कि साल 2015 में राजा भैया का टीवी की महिला पत्रकार से जब प्यार परवान चढ़ा, तब पत्नी भानवी ने पति से पत्रकार से रिश्ते खत्म करने को कहा. आरोपों के मुताबिक 21 मई, 2016 को राजा भैया ने भानवी को बुलाया, तब पत्रकार वीडियो कॉल पर थी. पत्रकार के ही सामने राजा भैया ने पत्नी भानवी को गालियां दीं और पिस्टल भी तान दी. उस दौरान छोटी बेटी गोली की आवाज सुनकर जाग गई और वहां पहुंची. फिर बेटी और भानवी वहां से बाहर निकले.

राजा भैया ने पत्नी भानवी को पीटा भी था?

इस मीडिया रिपोर्ट में भानवी सिंह के हवाले से दावा किया गया है कि साल 2009 में पत्नी भानवी सिंह को राजा भैया का फोन अनलॉक मिला था. फोन में उन्हें आपत्तिजनक फोटो दिखी. आरोप है कि इसके बाद भानवी सिंह ने राजा भैया के अवैध संबंध का विरोध किया, तब राजा भैया ने भानवी सिंह की पिटाई कर दी थी. घायल भानवी को अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. लोगों को बताया गया कि भानवी बाथरूम में गिरी थीं. 2 घंटे में ही भानवी को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया. उस वक्त पिटाई की खबर लीक होने का डर था.

कुछ और सनसनीखेज आरोप

भानवी सिंह का आरोप है कि जेल में धार्मिक किताबों में राजा भैया लड़कियों की तस्वीरें रखते थे. राजा भैया लड़के की चाहत में अपनी बेटी को बुरी तरह से पीटते थे. भानवी को साल 2004 में अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के लेटर मिले थे. यह भी आरोप है कि साल 2010 में पत्नी भानवी को राजा भैया ने चप्पलों से पीटा था. भानवी सिंह का दावा है कि साल 2015 से राजा भैया ने उनको एक भी पैसा नहीं दिया. भानवी सिंह पर राजा भैया लगातार तलाक का दबाव बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT