आखिर क्यों फिल्म निर्माता अमित जानी ने सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को भारत आने का दिया निमंत्रण?

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

अमित जानी ने सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को भारत आने के लिए दिया न्योता
अमित जानी ने सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को भारत आने के लिए दिया न्योता
social share
google news

पाकिस्तान से अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत में आई सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके प्रेमी सचिन मीणा की कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म निर्माता अमित जानी ‘कराची टू नोएडा’ नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए अमित जानी ने नोएडा में मॉडल्स के ऑडिशन भी लिए.

अब अमित जानी ने सीमा के जीवन के बारे में जानने के लिए सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को न्योता भेजकर दिल्ली या मुंबई बुलाया है. इसके लिए अमित जानी ने बकायदा एक वीडियो भी जारी किया है.

जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन के तले बन रही फिल्म

बता दें कि सचिन जाने जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन के तले सचिन और सीमा की प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं. इसलिए अमित जानी ने अपनी टीम के साथ सीमा हैदर और सचिन का रोल निभाने वाले मॉडल का ऑडिशन भी लिया. अब अमित जानी ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें अमित जानी ने कहा है कि वह ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के लिए सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर से बात करना चाहते हैं, क्योंकि वह सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियों को जुटाने चाहते हैं. अगर वह भारत नहीं आना चाहते तो अगर वह कहे तो हमारा राइटर सऊदी अरब जा सकता है और उनका ओपिनियन ले सकता है.

’50 से 60 मॉडल का ऑडिशन लिया गया’

अमित जानी ने वीडियो जारी कर बताया कि कल नोएडा में सचिन और सीमा पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के ऑडिशन के लिए 50 से 60 मॉडल का ऑडिशन लिया गया था. जिसके लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पूरी देश और दुनिया सचिन और सीमा की लव स्टोरी जानना चाहती है. सचिन और सीमा की प्रेम की कहानी पब्जी से शुरू हुई थी. इसके पीछे कोई जासूसी भरी कोई बात तो नहीं, इसको पूरी दुनिया जाना चाहती है.

‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का आएगा गाना

उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले हम कन्हैया लाल साहू के मर्डर के ऊपर आधारित फिल्म ट्रेलर मर्डर स्टोरी बना रहे हैं, जो कि दिसंबर में रिलीज हो जाएगी. साथ ही साथ इस फिल्म की भी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी, जिसका टीजर बहुत ही जल्दी लॉन्च कर दिया जाएगा. ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का गाना हम अगले 7 दिन में तैयार कर लेंगे. सचिन और सीमा के रोल के लिए जो हमने ऑडिशन लिए थे उसका फाइनल चयन भी एक-दो दिन में हो जाएगा. इसमें एटीएस के लोग भी रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया,

“हमें अपने राइटर को पाकिस्तान भी भेजना पड़े, ताकि सीमा की जमीनी हकीकत पता चल सके. इस फिल्म की शूटिंग हम दुबई में भी करेंगे, क्योंकि वह दुबई के रास्ते भारत आई है. नवंबर में हमारी पहली फिल्म के टेलर मर्डर स्टोरी 4 महीने बाद फरवरी में इस फिल्म को डिलीट कर देंगे.”

इसके अलावा अमित जानी ने बताया कि अप्रैल 2024 में मॉब लिंचिंग नाम की एक वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. जिसके बाद ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’ नाम की एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो कि लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज करेंगे. जिससे समाज में चेतना जागेगी और समाज को सत्यता का पता चलेगा. अगर सचिन चाहे तो खुद भी आकर ऑडिशन दे सकता है, क्योंकि सीमा की तरह सचिन पर जांच एजेंसी का कोई प्रतिबंध नहीं है. इसके अलावा सीमा के पति गुलाम हैदर से भी बात करेंगे, जिससे सीमा के बारे जानकारियां मिल पाएं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT