गाजियाबाद: वकील मनोज चौधरी की हत्या बहनाई और उसके भाई ने कराई? केस में सामने आया ये बड़ा अपडेट

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की सदर तहसील में बुधवार को दिनदहाड़े वकील मोनू उर्फ मनोज चौधरी की हत्या कर दी गई थी. मृतक वकील मोनू चौधरी 4 बहनों के इकलौते भाई थे और रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व इस हत्या से उसके परिजन भी स्तब्ध है और परिवार बेहद गमजदा हैं.

मृतक वकील के परिजनों का कहना है कि उन्हें रक्षाबंधन खराब करने की धमकी दी गई थी और ऐसा ही करके दिखा दिया गया है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दो संदिध हत्यारे मुंह पर कपड़ा बांधे एक बाइक पर आते हुए नजर आ रहे हैं.

गाजियाबाद में तहसील परिसर में हुई वकील की हत्याकांड मामले में वकील के परिजन और बहनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि वकील मनोज उर्फ मोनू चौधरी की हत्या उसके बहनोई अमित डागर और उसके भाई सचिन डागर ने मिलकर की है. दरअसल, मनोज का विवाद बहनोई से अपनी बहन को मारने-पीटने को लेकर चल रहा था, जिसके चलते उसकी बहन भी अपनी ससुराल छोड़कर अपने भाई और मां के पास रह रही थी.

परिवार का कहना था कि इसी विवाद के चलते उसका बहनोई अमित डागर मृतक मनोज से रंजिश मानता था. इससे पहले भी अमित डागर ने अपने घर में 15 जनवरी को परिवार के ऊपर गोली चलाई थी , जिसमें पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था और जेल से छूटने के बाद कई बार धमकी भी दी थी आज सुबह भी उनकी भाभी को फोन कर रक्षाबंधन खराब करने के लिए बोला था और वह कर दिखाया.

इस मामले में घटना के चश्मदीद का कहना है कि दो हत्यारे आए और वकील मनोज उर्फ मोनू के कनपटी पर फायर कर फरार हो गए. डॉन के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले में पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार द्वारा कुल 5 आरोपियों, जिनमें मृतक के जीजा अमित डागर, उसका भाई नितिन डागर और उनके पिता सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा था और पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी नितिन और मृतक वकील मनोज एक ही चेंबर में बैठते थे और साथ काम करते थे. वहीं आरोपी अमित डागर नोएडा में प्रैक्टिस किया करता है और इससे पहले भी जेल जा चुका है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT