एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल की खुली किस्मत, IPL ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं. इस ऑक्शन में एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों पर भी अच्छी खासी बोली लग रही है. वहीं यूपी के एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए इस ऑक्शन में टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया है.

लगी बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल को अपने साथ जोड़ लिया है. यस दयाल को खरीदने के लिए आरसीबी की टीम ने 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच यश दयाल को लेकर काफी देर तक जद्दोजहद होती रही और अंत में आरसीबी की टीम ने बाजी मार ली. दरअसल, पिछले IPL 2023 में केकआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर कर गुजरात के खिलाफ एक यादगार जीत दिलाई थी

प्रयागराज के रहने वाले हैं यश

तेज गेंदबाज यश दयाल पिछले साल नवंबर में ही टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. आपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उनका टीम इंडिया में चयन हुआ था. बीसीसीआई की तरफ से बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित टीम में उनका भी नाम था. यश दयाल का घर प्रयागराज के कर्बला में स्थित है. यश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. इसी शौक को उन्होंने अपना जुनून बना लिया और संघर्ष करते रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो देख बीबीसीआई ने खुद किया फोन

साल 2018 में यश का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में हुआ. इसके बाद यश दयाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यश अपनी रफ्तार के लिए जाने जाने लगे. इसी बीच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह देख हर कोई चौंक गया. 142 की स्पीड से गेंदबाजी करने की जानकारी बीसीसीआई को मिली. बीसीसीआई की तरफ से यश को फोन किया गया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया. जिसके बाद यश ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू स्तर पर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT