क्या था रामपुर का कारतूस कांड? जिससे हिल गया था यूपी और अब 24 पुलिसकर्मी को मिलेगी सजा
रामपुर का बदनाम और चर्चित कारतूस कांड ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. अब कोर्ट ने इस मामले में 24 पुलिसकर्मियों को दोषी माना है. इनमें CRPF और PSC के जवान भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
Rampur News: रामपुर के चर्चित कारतूस कांड में कोर्ट ने 24 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दे दिया है. आज यानी शुक्रवार को कोर्ट इन सभी पुलिसकर्मियों को सजा भी सुना देगी. दरअसल ये ऐसा मामला था, जिसके सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हिल गई थी. इसने पुलिस विभाग को भी हिला कर रख दिया था. आज आपको बताते हैं रामपुर के इस बदनाम और चर्चित कारतूस कांड के बारे में..
क्या था कारतूस कांड
29 अप्रैल साल 2010 के दिन यूपी एसटीएफ एक आरोपी को अरेस्ट करती है. एसटीएफ के एस.आई प्रमोद कुमार मामले की जांच करते हैं. इस दौरान एक डायरी सामने आती है. इस डायरी में कई लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे होते हैं. इस डायरी के आधार पर एसटीएफ 25 लोगों को और गिरफ्तार कर लेती है.
हैरानी की बात ये होती है कि ये सभी पुलिसकर्मी होते हैं. इनमें से कुछ सीआरपीएफ और कुछ पीएससी में भी तैनात होते हैं. एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ये सभी पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों और आतंकवादियों को कारतूस की सप्लाई किया करते थे. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. दरअसल पकड़े गए कई सिपाही सीआरपीएफ और पीएससी जैसे सुरक्षा बलों में भी तैनात थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा हमले में हुआ कारतूस इस्तेमाल
दरअसल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ था. इस हमले में सेना के कई जवान शहीद हुए थे. जब इस हमले की जांच की गई तो सामने आया कि जिन कारतूसों का इस्तेमाल आतंकी नक्सलियों ने किया है, उनका संबंध रामपुर से है. तभी से जांच एजेसियों की निगाह यहां लग गई.
जांच में सामने आया की खाली खोखो से कारतूस बदल लिए जाते और सारा खेल कर दिया जाता. जैसे-जैसे जांच बढ़ती गई, मामला खुलता गया. जांच में सामने आया कि कारतूस सीडब्लूएस रामपुर से निकलते थे और आतंकियों और नक्सलियों के हाथों लग जाते थे. इन कारतूसों की सप्लाई आतंकवादियों और नक्सलियों को की जा रही थी.
ADVERTISEMENT
कोर्ट ने माना दोषी
रामपुर में ईसी एक्ट स्पेशल कोर्ट ने पुलिस और सुरक्षा बलों में रहकर नक्सलियों और आतंकवादियों को कारतूस सप्लाई करने वाले 24 आरोपियों को दोषी ठहरा दिया है. अब आज यानी शुक्रवार को कोर्ट सजा पर फैसला देगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT