भारत-नेपाल सीमा पर अमेरिकी महिला गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड से नेपाल में करने जा रही थी एंट्री
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक अमेरिकन महिला को कूटरचित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ सोनौली कोतवाली में फर्जी दस्तावेज रखने और 14 विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
इंडो-नेपाल सरहद पर पकड़ी गई 26 वर्षीय अमेरिकन महिला कोलीन पैट्रिस लिंच काफी दिनों से भारत में अनाधिकृत रूप से रह रही थी और अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थी. सोनौली सीमा पर वह जैसे पहुंची तभी सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उसे रोक कर जांच पड़ताल कर दी है. जांच में उसके पास से अमेरिकन पासपोर्ट के साथ भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.
नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि अमेरिकन महिला अनाधिकृत तरीके से भारत में रह रही थी और भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी. जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ. इसके बाद महिला के खिलाफ 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सीओ ने बताया कि यह काफी दिनों से भारत में रह रही थी और कुछ समय पहले इसका वीजा अवैध घोषित कर दिया गया था और जब इससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह स्विट्जरलैंड से इंडिया आई थी और यहां से नेपाल जा रही थी. अमेरिकन महिला को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT