मेलिंडा गेट्स ने की सीएम योगी से मुलाकात, बोलीं- ‘UP भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है’

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की प्रमुख मेलिंडा गेट्स ने उत्तर प्रदेश के कोविड मैनेजमेंट समेत अन्य नीतियों की सराहना की है. यूपी के दौरे पर पहुंची मेलिंडा गेट्स में कहा कि ‘उत्तर प्रदेश भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है.’ उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. साथ ही बैठक में गेट्स फाउंडेशन के आगामी कार्यों पर चर्चा की.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में उन्होंने अन्य कई मोर्चों पर भी काम करने की सम्भावना जताई. प्रदेश में गेट्स फाउंडेशन कई तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर रहा है. खास तौर पर संचारी रोगों के क्षेत्र में फाउंडेशन ने काम किया है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मेलिंडा को बताया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण में फाउंडेशन की प्रभावी भूमिका रही है.

गेट्स फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंची मेलिंडा गेट्स ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण के साथ अब कृषि क्षेत्र में काम करने का संकेत दिया है. खास तौर पर यूपी को लॉजिस्टिक और टेक्निकल सपोर्ट देने में गेट्स फाउंडेशन सहयोग करेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में अधिकारी भी शामिल हुए. मेलिंडा गेट्स ने यूपी जैसी बड़ी और सघन आबादी के राज्य में कोविड प्रबंधन के कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इससे दुनिया को सीखना चाहिए. साथ ही यूपी में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी की नीतियों पर भी चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के अलावा मेलिंडा गेट्स ने यूपी विधान भवन पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की. उन्होंने विधानसभा की गैलरी और बैठक के मुख्य मंडप को देखा. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि यूपी की विधानसभा भारत की सबसे बड़ी विधानसभा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिलिंडा गेट्स ने कहा कि यूपी विधानसभा के विधायक अलग अलग क्षेत्रों में गेट्सफाउंडेशन के जनहित के कार्यों का लाभ लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने मेलिंडा को बताया कि इस बार सबसे ज्यादा प्रोफेशनल्स, डॉक्टर, इंजीनियर चुन कर यूपी विधानसभा में पहुंचे हैं.

लखनऊ: मेलिंडा गेट्स ने किया विधानसभा का दौरा, UP की तारीफ में जमकर पढ़े ये कसीदे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT