मुख्तार अंसारी की तो छोड़िए करीबी के भी दिन लदे, जाकिर हुसैन की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: गाजीपुर के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके करीबियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अभी पिछले दिनों बांदा प्रशासन ने बांदा जेल में छापेमारी की, जिसमें मुख्तार के बैरक की भी जांच हुई. मुख्तार के बैरक में कागजातों में जन्मतिथि और नाम में हेराफेरी मिली, जिसकी वजह से एक नया केस दर्ज हुआ. मुख्तार का अभी इस मुसीबत से सामना हुआ ही था कि अब उसके करीबी जाकिर हुसैन पर प्रशासन का डंडा चला है.

मुख्तार अंसारी गैंग का था सदस्य

बता दें कि गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को आईएस-191 मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन की करीब 1 करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क कर ली है. जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत ये कार्रवाई की गयी है. जाकिर हुसैन मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है और इस समय गैंगेस्टर मामले में जेल में निरुद्ध है.

एक करोड़ की थी संपत्ति

जानकारी के मुताबिक मुख्तार के विकास कांस्ट्कशन के पाटनर्स में से एक जाकिर हुसैन ने गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चक फरीद में लीज के माध्यम से प्लाट संख्या 211 क और 212 लिया था, जिसका क्षेत्रफल 10 हजार वर्ग फ़ीट है. इस भूमि पर वो संघठित अपराध द्वारा की गयी कमाई के माध्यम से एस्सार का पेट्रोल पम्प का निर्माण कर उसे संचालित कर रहा था, जिसकी बाजारू कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है. जिसे शुक्रवार को कुर्क कर लिया गया. जाकिर हुसैन पर थाना नन्दगंज में सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के दो मुकदमे और सदर कोतवाली में गैंगेस्टर समेत दो मुकदमे दर्ज हैं. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने कुर्की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया है कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश के क्रम में ये कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT