हरदोई जाते समय अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में माजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का काफिला दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है. अखिलेश यादव के काफिले में पीछे चल रहे समर्थकों की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जानकारी के मुताबिक चार से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई. बता दें कि अखिलेश यादव हरदोई के हरपालपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

यह हादसा हरदोई के मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास हुआ. वहीं हादसे के बाद घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है. सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए.

बता दें कि शुक्रवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव हरदोई में हरपालपुर के बैठापुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही उनका काफिला हरदोई के फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया. बताया गया कि काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हादसे के बाद के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें चार से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही हैं. गाड़ियों के आसपास लोग जमा हैं. साथ ही एंबुलेंस भी वहां पर मौजूद है. हांलाकि हादसे के बाद सपा अध्‍यक्ष को गंतव्‍य की ओर रवाना कर दिया गया. हादसे में वाहनों में सवार रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए. घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन नहीं टकराए थे. पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं के वाहन टकराए हैं. घायलों को अस्पताल भेज गया है.

यूपी में 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बिकरू कांड में सस्पेंड हुए DIG को मिली तैनाती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT