गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की चौंकाने वाली वजह आई सामने, गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा

समर्थ श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat) पर पथराव का मामला सामने आया है. गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन पर मंगलवार को अयोध्या के पास अराजकतत्वों ने दोनों तरफ से पत्थर चलाया. हांलाकि इस घटना में किसी भी यात्री के चोट लगने की खबर नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गोरखपुर से भारतीय रेन की जिस प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. गोरखपुर से लखनऊ के बीच सात जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को ट्रेन को गोरखपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वहीं मंगलवार को वंदे भारत ट्रैन जैसे ही जैसे अयोध्या के सोहावल के पास पहुंची उसपर दोनों ओर से पथराव किया गया. पत्थर लगने से कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए. पत्थर चलने के दौरान यात्री घबरा गए. कोच के अंदर अफरातफरी मच गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ट्रेन पर हमला करने की वजह आई सामने

वहीं वंदे भारत पर पथराव की घटना पर एसएसपी अयोध्या राज करन नैय्यर ने बताया कि, ‘वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले मुनु पासवान और उनके दो बेटों अजय और विजय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को वंदे भारत एक्सप्रेस से मुनु पासवान की छह बकरियों की मौत हो गयी थी. इस बात से नाराज तीनों ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया.’

रेलवे ने मांगी रिपोर्ट

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘अयोध्या के आगे बढ़ने पर वन्दे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दो-तीन कोच के 3-4 खिड़कियों के शीशे चटकने की सूचना है. नार्दन रेलवे से विस्तृत जानकारी मांगी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT