अतीक-अशरफ हत्याकांड पर उमेश पाल की पत्नी जया बोलीं- ‘जिसने जैसे बोया है, वैसा ही काटा है’

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना है. इस दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है. इस बीच उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बड़ा बयान दिया है.

जब जया पाल से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने जवाब में कहा, “मेरा बस यही कहना है कि जिसने जैसे बोया है, वैसा ही काटा है.”

बता दें कि राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जया पाल ने इस मामले में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जया पाल ने कहा, “मेरे पति राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे, जिनकी हत्या करा दी गई. इस माफिया (अतीक अहमद) ने केवल एक की नहीं, बल्कि कइयों की हत्या करवाई.”

उन्होंने कहा, “मैं माननीय मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ जी का तहे दिल से धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने जो किया वो निष्पक्ष कार्य किया, अच्छा कार्य किया.”

उन्होंने कहा कि उमेश पाल अपनी बहन के लिए लड़ रहा था, राजू पाल के लिए लड़ रहा था फिर उमेश पाल को क्यों मारा?

ADVERTISEMENT

उन्होंने रोते हुए कहा, “आज मेरे बच्चे अनाथ हैं किसी ने आकर पूछा कि तुम्हारे बच्चे यतीम क्यों हैं? तुम्हारे बच्चे क्यों नहीं पढ़ पा रहे हैं, क्यों नहीं स्कूल जा पा रहे हैं, किसी ने पूछा कि आज भी उमेश पाल की पत्नी-बच्चे डर के साए में क्यों जी रहे हैं? किसी ने नहीं पूछा.”

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़े सवाल पर जया पाल ने कहा, “मैं शाइस्ता परवीन की तरह जगह-जगह नहीं घूम सकती हूं, मेरा परिवार है. शाइस्ता ने अपने पति-बच्चों को सपोर्ट कर गलत काम किया है, इसलिए आज प्रशासन उसके पीछे लगी है. सारी चीजें तो शाइस्ता करती थी इसलिए आज जगह-जगह छुप रही है और प्रशासन उसे नहीं पकड़ पा रही है.” उन्होंने कहा, “आज मैं अपने घर हूं. बच्चों को पास रखी हूं. मेरा घर कैसे चल रहा है, मैं ही जानती हूं.”

असद के एनकाउंटर को लेकर जया पाल ने कहा, “बाप ने जैसा बोया था बेटे ने वैसा काटा है. मेरे पति की जिसने चढ़कर हत्या करवाई थी उसके ऊपर भी प्रशासन ने कार्रवाई कर ठीक किया, मैं तो कर नहीं सकती थी.”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने माफिया के तीसरे नंबर के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

जया पाल ने ये भी कहा, “शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार हैं तो डर लग रहा है कि हमारे साथ कुछ हो सकता है, सुरक्षा के बीच वे हमला कर सकते हैं, लेकिन प्रशासन मेरे साथ है तो सुरक्षित महसूस कर रही हूं लेकिन फिर भी डर है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT