देवरिया हत्याकांड: अखिलेश यादव के फतेहपुर गांव में पहुंचने से पहले नई सड़क बनाने में जुटा PWD विभाग!
देवरिया के फतेहपुर गांव में सपा चीफ अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में सपा चीफ अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है. बैरिया चौराहे से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली 500 मीटर की सड़क का नवीनीकरण आनन -फानन में PWD की निर्माण खण्ड द्वारा कराया गया. आनन-फानन में सड़क बनाने की चर्चा जोरों पर है.
हालांकि, इसमें सड़क बना रहे एक कर्मी ने यह दलील दी कि इस सड़क का पहले का ही टेंडर हो चुका है और सड़क बन चुकी है, केवल 500 मीटर की दूरी का निर्माण बचा था, जिसे कराया जा रहा है. वहीं, एक दूसरे कर्मी ने साफ तौर पर बताया कि कल (रविवार) यहां अखिलेश यादव आने वाले हैं, इसलिए आज सुबह से यह सड़क बनाई जा रही है.
16 अक्टूबर को अखिलेश यादव फतेहपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाएंगे.
बता दें कि दो अक्टूबर से इसी रास्ते से होकर फतेहपुर गांव में लगातार अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियां लगातार दौड़ रही हैं, लेकिन सड़क निमार्ण की ऐसी तस्वीर किसी दिन नहीं दिखाई पड़ी. हमने इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
गौरतलब है कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT