आज नहीं हुई मॉनसून की कोई प्रगति, बावजूद इसके IMD ने दी यूपी वालों के लिए गुड न्यूज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

मानसून उत्तर प्रदेश में 24 या 25 जून को एंट्री कर सकता है. (File Photo)
मानसून उत्तर प्रदेश में 24 या 25 जून को एंट्री कर सकता है. (File Photo)
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब चर्चा के केंद्र में आ गया है. भीषण और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को अब मॉनसून से आस है. मगर मॉनसून ने अभी तक उत्तर प्रदेश में दस्तक नहीं दी है. ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर यूपी में मॉनसून कब आएगा? तो आपको बता दें कि IMD ने मॉनसून की प्रगति पर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है.

IMD के इस अपडेट से यूपी के लोग हो जाएंगे खुश

IMD के अनुसार, दक्षिण बिहार, उत्तरी बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश की कम गतिविधि व अन्य विषम परिस्थितियों के कारण आज (बुधवार) मॉनसून की कोई प्रगति नहीं हुई. हालांकि, आने वाले 3 से 4 दिनों में पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी यूपी के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

यूपी में आंधी को लेकर अलर्ट 

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 IMD की मानें तो यूपी के कुछ इलाको में  2-3 दिनों तक का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट IMD ने 26-28 जून को आंधी और वज्रपात को लेकर किया है. IMD ने कहा, यूपी के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (आंधी) और बिजली गिरने (वज्रपात) की संभावना है. IMD ने आगे बताया, बिजली गर्जने की स्तिथि में घर से बहार ने निकले. अगर आप बाहर है तो किसी पेड का सहारा न लें क्योंकि, वज्रपात पेड़ों पर ज्यादा गिरता है.    

 

 

किन जिलों में लू को लेकर अलर्ट? 

IMD ने यूपी में कुछ जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी शामिल हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT