UP Nikay Chunav: अखिलेश यादव को ही नहीं पहचानती सपा की महिला प्रत्याशी, लड़ रही हैं चुनाव
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण की तैयारियां में सभी पार्टियां जुटी हैं. निकाय…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण की तैयारियां में सभी पार्टियां जुटी हैं. निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होने वाला है. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसी बीच बलिया से एक ऐसा वाकया सामने आया है जिससे आपको हैरानी हो सकती है. बलिया के मनियर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से घोषित महिला उम्मीदवार, अखिलेश यादव को ही नहीं जानती हैं.
अखिलेश यादव को नहीं पहचान पाई सपा प्रत्याशी
राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरी ऋतु सपा से चुनाव लड़ रही है पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही नही जानती हैं. बता दें कि बलिया के मनियर नगरपंचायत में सपा ने ऋतु देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऋतु देवी को समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महिला सीट से नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. मगर, वह समाजवादी पार्टी को ही नहीं जानती. ऋतु देवी बेहद गरीब परिवार से आती हैं और किसी तरह मजदूरी करके अपना जीवन चला रही है. यह घरों में मिट्टी के चूल्हे,खटिया बिनना जैसे तमाम काम करती हैं.
मजदूरी करता है पूरा परिवार
महिला सपा प्रत्याशी की माने तो उसका पति अपने मालिक संजय सिंह के पास मजदूरी करता है और वह खाना बनाती है. उनका कहना है कि मालिक संजय सिंह ने पार्टी का सिम्बल दिया है. उनके मालिक संजय सिंह ही चुनाव में पैसा लगा रहे हैं. इसी नगर पंचायत से कांग्रेस नेता की माने तो यह संजय सिंह पूर्व चेयरमैन है और सपा प्रत्याशी महज रबर स्टाम्प है. यह दबंग इनके पीछे पैसा लगाकर नगर पंचायत पर कब्जा कर सालों भर लूट खसोट करते हैं. ये उम्मीदवार उनके मजदूर हैं. अब बड़ा सवाल ये उठता है कि बलिया के इस मनियर नगर पंचायत में आजादी के इतने सालों बाद भी उम्मीदवारों पर दबंगो का कब्जा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT