UP Weather: सर्द हवाओं ने बढ़ाई सिहरन…अब यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने ये कहा
UP Weather: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. रात और दिन में भी अब तेज ठंड महसूस होने लगी है. रात में तो सर्दी काफी बढ़ गई है. सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. तापमान में भी धीरे-धीरे काफी गिरावट देखने को मिल रही है.
ADVERTISEMENT
UP Weather: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. रात और दिन में भी अब तेज ठंड महसूस होने लगी है. रात में तो सर्दी काफी बढ़ गई है. सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. तापमान में भी धीरे-धीरे काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ घना कोहरा भी यूपी को अपनी चपेट में लेने लगा है.
आलम ये है कि घने कोहरे की वजह से पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरों तक देखने को मिली है. इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में एक बार फिर घने कोहरे की चेतावनी दी है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर का नाम शामिल है. इसी के अलावा मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में बारिश की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो अब ठंड शुरू हो गई है. अब लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल ठंड में कोई राहत नहीं मिलेगी. शीत लहर और बर्फीली हवाओं का दौर भी जल्द शुरू होगा. ठंड के हिसाब से लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा और कोहरे से सतर्क रहना होगा. मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर में ठंड में लगातार इजाफा होगा और घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT