OP राजभर की पार्टी के बागी नेताओं ने बनाई नई पार्टी, अध्यक्ष बने महेंद्र राजभर ने ये कहा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से इस्तीफा देकर बागी हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है. चूंकि यह कार्यक्रम मऊ (Mau) के एक प्लाजा में आयोजित होने वाला था, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद नई पार्टी के गठन के लिए मऊ और मऊ के बाहर से आए कार्यकर्ताओं और सभी पूर्व पदाधिकारी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए. उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद जब सफलता नहीं मिली तब उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही पार्टी के गठन की घोषणा कर दी गयी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर (Mahendra Rajbhar) को इस नई सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है. हालांकि जनपद में धारा 144 लागू होने और कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल मौजूद रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद उन्हें परिसर से बाहर जाने के लिए कहा गया. जिसके बाद पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर के नेतृत्व में सभी लोग कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर चले गए.

महेंद्र राजभर ने पार्टी के गठन करने के कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने पर सीधे ओमप्रकाश राजभर को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर के द्वारा ही जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर उनके परमिशन को निरस्त कराया गया है. जबकि जिला प्रशासन ने पुलिस और एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर शांति भंग होने की आशंका के तहत कार्यक्रम की अनुमति देने से मना किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अपनी नई पार्टी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने अपने आप को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कहा- हम लोग 5 सितंबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से इस्तीफा दिए और उसके बाद हमने आप लोगों को अवगत कराया था कि उसके बाद अगले कार्यक्रम में हम पार्टी की घोषणा करेंगे.

बीच में हमने कार्यकर्ता बैठक बुलाकर सभी कार्यकर्ताओं की मर्जी से जो पार्टी का नाम आया है उसका मैंने आज उद्घोष किया है. नई पार्टी का नाम सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी है. मैं सर्वसम्मति से सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हूं. हमने समय से सिटी मजिस्ट्रेट को अपना एप्लीकेशन दिया था. उसके बाद उन्होंने एप्लीकेशन को आगे पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेजा भी. उसके बाद सीओ सिटी के पास हमारी फाइल परमिशन के लिए आ गई और उन्होंने कल सुबह परमिशन देने के लिए कहा था.

रात को 10:30 बजे सूचना दी गई कि परमिशन नहीं मिलेगा. फिर दबाव देने के बाद उन्होंने कहा कि परमिशन सुबह दे देंगे. लेकिन सुबह 9:45 बजे उन्होंने हमारे कार्यक्रम को निरस्त किया और जिला प्रभारी को जानकारी दी. ओमप्रकाश राजभर के दबाव में आकर सिटी मजिस्ट्रेट ने हम लोगों को कार्यक्रम करने से रोका.

ADVERTISEMENT

मैं ओमप्रकाश राजभर और सिटी मजिस्ट्रेट को यह मैसेज भेजना चाहता हूं कि आप जनता की भावना को कतई दबा नहीं पाएंगे. जो सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की लड़ाई है, आम जनमानस के हक और हिस्से की लड़ाई है. अब यह रुकने वाली नहीं है. अब ओमप्रकाश राजभर की जमीन खसक चुकी है. ओमप्रकाश राजभर सौदा कैसे करेंगे और उनकी चिंता बढ़ी है. मैं ओमप्रकाश राजभर से कहना चाहूंगा कि अपनी पार्टी का विलय करके बाप-बेटा किसी दूसरी पार्टी में जाकर स्थापित हो लें.

मऊ: अब ओम प्रकाश राजभर की SBSP से प्रदेश सचिव सहित कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT