‘योगी मॉडल’ पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले- अपराधियों में डर पैदा होना चाहिए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने शनिवार को जोर देकर कहा कि अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा होना चाहिए. उन्होंने कर्नाटक में अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का ‘योगी मॉडल’ अपनाने की जरूरत को लेकर जारी बहस के सिलसिले में यह बात कही.

किशोर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं मुठभेड़ के सिलसिले में यह बात नहीं कह रहा हूं कि किसी भी व्यक्ति को पकड़कर जान से मार दिया जाए, लेकिन ऐसे अपराधी जो पुलिस पर भी गोली चलाते हैं और बदले में पुलिस गोली चलाती है, तो ऐसे में वे लोग (अपराधी) मुठभेड़ में मारे जाते हैं.’ ध्यान देने वाली बात है कि केंद्र सरकार में आवासन और शहरी कार्यों के विभाग के राज्यमंत्री किशोर, उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज क्षेत्र की लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो दूसरों की जिंदगी छीनते हैं, उन्हें जीने का कोई अधिकार नियमानुसार तो नहीं होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अदालत भी हत्या के कई मामलों में गवाही के आधार पर ऐसे लोगों को फांसी की सजा सुनाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किशोर ने कहा कि अपराध रोकने के लिए कानून का सख्ती से पालन होना जरूरी है और अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की जगह जेल में है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर हालात की मांग हुई, तो राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए ‘योगी मॉडल’ अपनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक सदस्य की हत्या के बाद भाजपा और संघ परिवार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठन) के कुछ घटकों द्वारा कर्नाटक में सरकार का ‘ योगी मॉडल’ लागू करने की मांग की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने मोदी मॉडल और योगी मॉडल के बीच बताया ये फर्क

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT