UP Weather: मौसम में भारी बदलाव, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather: मौसम में भारी बदलाव, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट
UP Weather: मौसम में भारी बदलाव, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट
social share
google news

UP Weather News: सर्दी बस दस्तर देने ही वाली हैं. सुबह और रात में अगर आप बाइक पर सफर कर रहे हैं, तो आपको हल्का-हल्का सर्दी का एहसास होने लगा होगा. इसी के साथ अब आपने रात को कमरे में चल रहे AC का टेंपरेचर भी कम करना शुरू कर दिया होगा. इसी बीच अब आपको तेजी के साथ सर्दी का एहसास हो सकता है, क्योंकि बारिश के आसार पूरे उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं.

दरअसल मौसम विभाग ने यूपी में आज यानी 16 अक्टूबर और कल यानी 17 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज गरज और चमक की भी संभावना जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो यूपी का अधिकांश हिस्सा ही मौसम में हो रहे बदलाव की चपेट में हैं.

50 जिलों में बारिश की चेतावनी- IMD

मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के करीब 50 जिलों में बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तापमान में करीब 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किन जिलों में पड़ सकती है बारिश

IMD के मुताबिक, यूपी के करीब 50 दिलों में बारिश का अलर्ट है. इसमें पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध, ब्रज क्षेत्र भी शामिल हैं. मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, संभल, पीलीभीत, बदायूं, संभल, बिजनौर, मेरठ, बागपत, शामली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, लखनऊ, औरैया, बाराबंकी, अयोध्या, एटा, हरदोई, बहराइच, उन्नाव,  कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोंडा, बस्ती, कुशीनगर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर और  सिद्धार्थ नगर में भारी पड़ सकती है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT