इटावा: लिव-इन में रह रही लड़की को प्रेमी ने बनाया बंधक, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची पुलिस
इटावा (Etawah news) में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घर में कैद युवती को आजाद कराया. लड़की ने बताया…
ADVERTISEMENT
इटावा (Etawah news) में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घर में कैद युवती को आजाद कराया. लड़की ने बताया कि बॉयफ्रेंड ने अपने पिता के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया था. दरअसल लड़की बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी. पुलिस ने बंधक बनाने वाले पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है.
इटावा में कोतवाली क्षेत्र के रानी बाग से पुलिस ने एक लड़की को एक घर से आजाद करवाया है. इस लड़की ने अपनी व्यथा बताते हुए बंधक बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मुक्त कराने की गुहार लगाई थी. इस गुहार का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और लड़की को मुक्त कराया.
दरअसल आरोपी युवक मध्यप्रदेश के इंदौर में नौकरी करता है. वहीं पर पीड़ित लड़की से प्यार हो गया. यहां से इस लड़की को अपने साथ भगा लाया. इटावा में अपने घर पर पिछले 8 महीने से लड़की को रखे हुए था. लड़की खुद स्वीकार कर रही है कि बिना शादी के ही वह लिव इन रिलेशनशिप में लड़के के घर पर रह रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तीन महीने तक तो सबकुछ ठीक था. इसके बाद प्रेमी और उसके पिता प्रताड़ित करने लगे. शारीरिक शोषण भी किया गया. लगातार प्रताड़ित होने पर जब लड़की ने विरोध किया तो उसको जबरन कमरे में बंद कर दिया गया. तभी लड़की ने पड़ोसियों की मदद से अपने आप को मुक्त कराने की गुहार लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया.
थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस को वीडियो मिलने के बाद वो हरकत में आई और लड़की को मुक्त कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बच्ची को मुक्त करा दिया गया है. परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है. जिन लोगों ने बंधक बनाया था उनपर कार्रवाई की जा रही है. बच्ची अपनी स्वेच्छा से आई थी.
इटावा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जा गिरी कार, दो की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT