बर्थडे पार्टी में आई युवती को चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला, आवाज न आए DJ तेज कर दिया

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghaziabad News: अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां आते-जाते हैं. कभी-कभी थोड़े दिन के लिए उनके यहां ठहर भी जाते हैं. मगर क्या हो अगर रिश्तेदार ही आपकी जान का दुश्मन निकल आए? क्या हो कि अगर रिश्तेदार ही आप पर हमलावर हो जाए? दरअसल कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबाद से. यहां एक घर में आई युवती की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जुर्म की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने सुन पुलिस भी हैरान है. आरोप है कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में चोरी के शक में एक 23 साल की युवती को बेरहमी से पीट-पीट कर मार दिया गया. युवती के साथ मारपीट की आवाज घर से बाहर न जाए, इसके लिए घर में रखे डीजे की आवाज को तेज कर दिया गया. 

मगर डीजे की आवाज के बाद भी घर में हो रही मारपीट की आवाज आस-पड़ोस वालों को लग ही गई. उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ तो आस-पड़ोस वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से युवती का शव बरामद कर लिया है. बता दें कि युवती बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए यहां आई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घर से गायब हो गए थे 4 लाख के जेवर और नकदी

मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार एरिया में रहने वाले रमेश के यहां उसके छोटे बेटे की बर्थ-डे पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में रमेश की पत्नी हिना के परिवार के लोग भी शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान ही करीब 4 लाख का सोना और नकदी घर से गायब हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी और खुद ही जांच पड़ताल करने लगा.

पहले पत्नी पर शक फिर सलेज की बहन पर शक

मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश ने पहले अपनी पत्नी हिना पर शक किया. उसके साथ पूछताछ की और मारपीट की. इसके बाद रमेश ने शक के आधार पर हिना के भाई की पत्नी यानी अपनी सलेज की बहन सबीना पर शक करना शुरू कर दिया. उसने सबीना को पूछताछ के लिए बुलाया. 

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, 23 साल की सबीना बीती देर रात सहारनपुर से एक ड्राइवर और अपनी बुआ की लड़की के साथ यहां क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सिदार्थ विहार इलाके में पहुंची. आरोप है कि यहां रमेश ने अपने घर ले जाकर सबीना और उसके साथ आए ड्राइवर और उसकी कजिन के साथ पूछताछ और मारपीट करना शुरू कर दी.

डीजे की आवाज कर दी तेज

आरोप है कि पिटाई की आवाज घर से बाहर न जाए इसके लिए घर में डीजी की आवाज तेज कर दी. आरोप है कि डीजे की आवाज तेज कर बेहरमी से युवती को पीटा गया और उससे पूछताछ की गई. मारपीट के दौरान युवकी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

ADVERTISEMENT

बता दें कि युवती के साथ आए ड्राइवर और उसकी कजिन को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडों और पाइपों को भी मौके से बरामद कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने हत्यारोपी रमेश, उसकी पत्नी हिना सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT