चोरी ऊपर से सीना जोरी! कानपुर में चोर ने मकान मालिक के रिश्तेदार से पूछा- तू मेरे घर कैसे आया?

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी! यह कहावत उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चरितार्थ हुई है. आपको बता दें कि यहां एक चोर ने कमाल ही कर दिया. वह एक घर में चोरी करने पहुंचा तो वहीं पर उसको नींद आ गई, जबकि उसके बाकी साथी सामान चुराकर फरार हो गए. चोर आराम से इस कदर सोया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब सुबह हो गई. वहीं, जब सुबह मकान मालिक का रिश्तेदार घर पहुंचा तो चोर को सोता देख वह हैरान रह गया. मकान मालिक के रिश्तेदार ने चोर को जगाया तो उल्टा चोर ने उससे पूछ लिया ‘तू मेरे घर में कैसे घुस आया, मेरे बीवी बच्चे कहां हैं?’ वहीं, पुलिस ने चोर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले इंद्र कुमार की पत्नी को कैंसर था, जिसके चलते उनकी बुधवार को मौत हो गई. इस घटना के बाद इंद्र कुमार अपने गांव चले गए और अपने घर की चाबी उन्होंने अपने रिश्तेदार रामजी तिवारी को दे दी. इंद्र कुमार गल्ला व्यापारी हैं, इसलिए चोरों को उनके घर में काफी पैसा होने की उम्मीद थी.

इन लोगों ने बनाया चोरी का प्लान

आरोप है कि नौबस्ता के ही रहने वाले दीपक शुक्ला ने अपने साथी सोनू पांडे और सुनील तिवारी के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी का प्लान बनाया. तीनों रात में ही उनके घर में चोरी करने के लिए घुस गए. चोरी करने के दौरान अचानक दीपक शुक्ला को नींद आने लगी. उसने अपने दोनों साथियों से कहा ‘तुम लोग चोरी करके सामान बंद लो, तब तक मैं थोड़ा सा सो लेता हूं जब निकलने लगो तो मुझे जगा लेना’, लेकिन हो गया उल्टा. सोनू पांडे और सुनील तिवारी चोरी करके जल्दबाजी के चक्कर में दीपक शुक्ला को बगैर जगाए ही घर से निकलकर भाग गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर दीपक शुक्ला बड़े आराम से अपने कपड़े उतारकर कमरे के फर्श पर चैन की नींद सोता रहा. वह इस कदर सोता रहा कि उसे पता ही नहीं चला कब सुबह हो गई. इधर सुबह घर के पेड़ों में पानी देने के लिए इंद्र कुमार के रिश्तेदार रामजी मकान का दरवाजा खोलकर अंदर आने लगे तो उन्हें पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है. फिर उन्होंने इंद्र कुमार को फोन किया और बोले ‘क्या तुम घर में आ गए हो, दरवाजा अंदर से क्यों बंद है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं तो गांव में ही हूं.’

चोर बोला- ‘तुम मेरे घर में कैसे आ गए’

इस पर रामजी तिवारी मकान की बाउंड्री फांद कर अंदर पहुंचे तो कमरे में देखा कि सामान सब उल्टा-पुल्टा पड़ा था. फर्श पर एक शख्स बड़े आराम से सो रहा था. राम जी समझ गए थे कि घर में चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने फर्श पर सो रहे चोर को जगाया और पूछताछ करने की कोशिश की. मगर चोर ने उल्टा रामजी से पूछा कि ‘तुम मेरे घर में कैसे आ गए. मेरे बीवी बच्चे कहां हैं?’

इतना सुनते ही रामजी ने आसपास के पड़ोसियों को बुला लिया. इसके बाद इन लोगों ने चोर दीपक को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौका पाकर जब दीपक से पूछताछ की तो पता चल गया वह अपने दो साथियों के साथ घर में चोरी करने आया था.

नौबस्ता के इन्स्पेक्टर सतीश कुमार पांडे का कहना है कि ‘ये तीन चोर थे. जो घर में ताला बंद देखकर अंदर घुस गए थे. वहां पर दीपक शुक्ला नाम का चोर फर्श पर सो गया था. क्योंकि यह थोड़ा नशे में था. सुबह पड़ोसी ने इसको सोते हुए पकड़ लिया.’

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT