क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से 10 लाख की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने आगरा के थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे पर ध्रुव पारिख पर 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है.

हरी पर्वत थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्रवधू जया भारद्वाज ने हैदराबाद के रहने वाले ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख के साथ जूते के व्यवसाय के लिये बिजनेस एग्रीमेंट किया था.

दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी बताए गए खातों में कर दिया था. रुपये लेने के बाद ध्रुव और कमलेश ने दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी कर दी. रुपये वापस मांगने पर अब उनसे गाली गलौच की जा रही है. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर से मिली तहरीर के आधार पर हरीपर्वत पुलिस ने ध्रुव और कमलेश के खिलाफ आई पी सी की धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ठगी का शिकार होने के बाद क्रिकेटर और उनका परिवार परेशान है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

हरदोई जाते समय अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT