मुजफ्फरनगर: पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी को पति ने मारी गोली! मोबाइल की तस्वीरें बनी वजह?

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुजफ्फरनगर (Muzaffranagar News) जिले में दुष्कर्म के आरोपी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि दुष्कर्म के आरोपी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित महिला के पति ने की है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और दो मोबाइल जब्त किए है.

खतौली कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी सूरज की हत्या के खुलासे का दावा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खतौली कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर गांव के जंगल से सूरज नाम के युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक दुष्कर्म का आरोपी था.

आरोपी सोनू उर्फ आकाश ने सूरज की हत्या को इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि उसने हत्या के आरोपी सोनू की पत्नी से दुष्कर्म किया था. आरोपी दुष्कर्म के आरोप में जेल भी गया था. जेल से छूटकर आने के बाद वो सोनू की पत्नी को फिर परेशान कर रहा था. जिससे परेशान होकर सोनू उर्फ आकाश ने सूरज की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या का जो मुकदमा 4 तारीख को पंजीकृत हुआ था, इसमें 3 तारीख को मृतक युवक की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई थी. 4 को सुबह गांव छछरपुर के एक खेत में इसकी बॉडी मिली थी. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

उसी समय से खतौली पुलिस की टीम इस मामले में लगी हुई थी. इसमें टीम ने एक व्यक्ति आकाश उर्फ सोनू पुत्र पूरन सिंह जोकि उसी गांव का रहने वाला है को गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक सूरज सितंबर के महीने में आरोपी आकाश की पत्नी से दुष्कर्म के मामले में जेल गया था.

कुछ दिन पहले ही यह जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद से ही मृतक सूरज सोनू और उसकी पत्नी को लगातार परेशान कर रहा था. 3 तारीख की रात को मृतक ने सोनू को मिलने के लिए खेत में बुलाया. वह अकेले वहां पर आया. फिर सूरज ने सोनू की पत्नी के कुछ अश्लील फोटो उसे दिखाए.

ADVERTISEMENT

जिसके बाद दोनों का वहां पर झगड़ा हुआ. झगड़े में सोनू ने सूरज को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. सोनू वहां से फरार हो गया. आरोपी सोनू के पास से मृतक सूरज का मोबाइल भी मिला है. जिसमें हत्या के आरोपी सोनू की पत्नी के कुछ अश्लील फोटो भी हैं.

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी मिली है और कारतूस भी मिले हैं. मृतक सूरज इनको ब्लैकमेल कर रहा था कि यह फोटो आस-पास के गांव में दे देगा. आकाश उर्फ सोनू ने अभी एक जमीन बेची थी जिसमें आए पैसे से उसने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे. जिससे कि सूरज का उसके घर पर आना-जाना हो तो उसकी जानकारी मिलती रहे.

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर: गन्ने के खेत में किशोरी का शव बरामद, घर से लापता हो गई थी नाबालिग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT