‘टी शर्ट खींची, छाती-नाभी पर लगाया हाथ’, महिला पहलवानों ने बृज भूषण पर FIR में लगाए ये आरोप

हिमांशु मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Brijbhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी के मांग कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दोनों एफआईआर की कॉपी और पूरी डिटेल सामने आई है. आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर में कुछ आपत्तिजनक फेवर और छेड़छाड़ के कम से कम 10 मामलों की शिकायत की गई है. एफआईआर में 10 ऐसे मामलों का जिक्र है, जिनमें छेड़छाड़ और गलत नियत से हाथ लगाने का जिक्र है. शिकायत में गलत तरीके से छूना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना शामिल है.

बता दें कि यह शिकायत कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. 28 अप्रैल को हुई दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है. इसमें एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान. पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं और इसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया डब्ल्यूएफआई सचिव विनोद तोमर का भी नाम है.

दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है और POCSO अधिनियम की धारा 10 के तहत है. इसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है. जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक देश के और विदेश के अलग अलग हिस्सों में हुईं थीं.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तस्वीर.

नाबालिग की शिकायत में कही गई ये बात:

शिकायात के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग को कस कर पकड़ लिया. तस्वीर खिंचवाने का नाटक किया और अपनी ओर खींचा फिर कंधे पर जोर से दबाया और जानबूझकर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

6 बालिग महिला रेसलर ने की ये शिकायत

पहली शिकायत

‘रेस्तरां में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया, मुझे गलत नियत से टच किया, छाती से पेट तक छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे घुटनों, मेरे कंधों और हथेली को छुआ गया. अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया. मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया.’

ADVERTISEMENT

दूसरी शिकायत

‘जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया, छाती पर और मेरी श्वास की जांच के बहाने मेरे पेट के नीचे सरका दिया. फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी, मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया, फिर कमरे में अपनी तरफ खींचा.’

ADVERTISEMENT

तीसरी

‘माता पिता से बात करने के लिए कहा, मुझे गले लगाया, मुझे रिश्वत देने की बात कही.’

चौथी

‘सांस की जांच करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया.’

पांचवीं

‘मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैंने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया.’

छठी

‘तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, मैंने विरोध किया.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT