Lok Sabha Chunav 2024: किसकी बनेगी सरकार...नतीजों से पहले योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी पर प्रशांत किशोर ने दिया ये रिएक्शन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 Yogendra Yadav Prediction
Yogendra Yadav
social share
google news

Prashant Kishor Analysis : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. आज यानी 25 मई को छठे चरण का मतदान हो रहा है वहीं 1 जून को सातवें और अतिंम चरण का मतदान होना है. वहीं 4 जून को अने वाले नतीजों से पहले रिजल्ट को लेकर अनुमान का दौर शरु हो गया है.  बड़े-बड़े चुनावी रणनीतिकार और सियासी पंडित अपने-अपने आंकलन यानी प्रिडिक्शन दे रहे हैं. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव के अनुमान पर प्रतिक्रिया दी है. 

भाजपा की कितनी आएंगी सीटें?

दरअसल, प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव होगा, और निश्चित रूप से एनडीए 400 पार हासिल नहीं कर सकेगी. पीके ने ये भी दावा किया है कि भाजपा किसी भी हाल में बहुमत के आंकड़े 272 के नीचे नहीं रहेगी. दूसरी ओर, योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी अकेले 260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना असंभव होगा. उनके पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि भगवा पार्टी 275 या 250 सीटों के निशान से भी नीचे रह सकती है. यादव ने प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी को दोहराया कि भाजपा 400 सीट नहीं लाने जा रही है. 

योगेंद्र यादव ने दिया फाइनल आंकड़ा

वहीं छठें चरण के मतदान से पहले अपने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जहां उन्होंने चल रहे लोकसभा चुनावों के परिणामों का फाइनल आंकलन किया था.  लोकसभा चुनाव में अपना आखिरी आंकलन करते हुए योगेंद्र यादव ने बताया कि इस बार बीजेपी 240 से 260 सीट सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि भाजपा के सहयोगी दलों को चुनावों में 35 से 45 सीटें हासिल कर सकते हैं.  योगेंद्र यादव के अनुसार, बीजेपी को इस बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10 सीटों का नुकसान हो रहा है. अगर आने वाले चरण में इंडिया गठबंधन कुछ कमाल करती है तो वो NDA से भी आगे निकल सकते हैं.' 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगेंद्र यादव ने अपने वीडियो में दावा किया कि चुनावों में कांग्रेस 85 से 100 के बीच सीट जीत सकती है. जबकि गठबंधन के अन्य दल 120 से 135 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. 

प्रशांत किशोर ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी वाले वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पोस्ट में लिखा, 'देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव  ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना फ़ाइनल आंकलन साझा किया है. उनके मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और अभी चल रहे लोकसभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं. अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं। बाक़ी 4 June को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है. '

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT