फतेहपुर में दुकान से टमाटर, मिर्च और अदरक हुए चोरी, अखिलेश यादव ने BJP को यूं घेर लिया
Fatehpur News: इन दिनों टमाटर के दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है. यहां तक की पेट्रोल-डीजल से भी अधिक टमाटर के दाम…
ADVERTISEMENT
Fatehpur News: इन दिनों टमाटर के दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है. यहां तक की पेट्रोल-डीजल से भी अधिक टमाटर के दाम हो गए हैं. अब चोरों की नजर भी टमाटर पर पड़ गई है. यूपी के फतेहपुर से टमाटर चोरी की अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है.
आपको बता दें कि यूपी के फतेहपुर जिले में टमाटर,अदरक और मिर्च की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सोना-चांदी छोड़ अब टमाटर पर चोरों की नजर
दरअसल ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां दो दुकानों से 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरक की चोरी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की रात पीड़ित रामजी और बगल के आढ़ती नईम खान दुकान बंद करके अपने-अपने घर चले गए. मंगलवार की सुबह जब दोनों ने दुकान खोली तो देखा की दोनों दुकानों में रखे टमाटर,अदरक और मिर्च गायब थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की और दो लोगों ेक खिलाफ तहरीर दी.
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने कामता प्रसाद और मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने भी ली चुटकी
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने चुटकी ली है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट किया, “अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए.”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. हाल ये हैं कि खाने की थाली से टमाटर गायब होना शुरू हो गया है. इसी को लेकर विपक्षी दल भी भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. अब इसी बीच फतेहपुर से आया टमाटर चोरी का ये मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT