नोएडा: पॉड टैक्सी योजना के लिए इसी हफ्ते जारी होगा ग्लोबल टेंडर

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक तरफ जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पॉड टैक्सी योजना को शासन से अनुमति मिल गई है. पॉड टैक्सी योजना के लिए इसी हफ्ते ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा.

पॉड टैक्सी शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओ का हिस्सा है. जब से जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बनाने की कवायद शुरू हुई है, तब से ही फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए शासन पॉड टैक्सी चलाने का विचार कर रहा है.

यमुना प्राधिकरण द्वारा सर्वे करवाने के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन ने भी जेवर एयरपोर्ट फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी के लिए पॉड टैक्सी को मंजूरी दे दी है. लगभग 14.1 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा. जिसकी लागत करीब है 641 करोड़ रुपये होगी.

यमुना प्राधिकरण प्राधिकरण के सीईओ के अनुसार इसी हफ्ते पॉड टैक्सी के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. इस साल के आखिर तक ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण का लक्ष्य है कि 2026 तक पॉड टैक्सी को जनता के लिए चालू कर दिया जाए.

पॉड टैक्सी टूरिजम के साथ इंडस्ट्री को भी जोड़ेगा. यमुना प्राधिकरण ने रूट और स्टेशन को लेकर पूरा खाखा तैयार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पॉड टैक्सी के स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये होंगे स्टेशन-

सेक्टर -35, सेक्टर -34, सेक्टर-33, सेक्टर-32, सेक्टर-29, सेक्टर -21 में तीन स्टेशन होंगे. सेक्टर-28 मे दो स्टेशन होंगे. 100 मीटर रोड पर एक स्टेशन. इस रूट से एयरपोर्ट से फिल्म सिटी की दूरी 6 किलोमीटर होगी. इसके साथ ही पॉड टैक्सी ट्रैक को हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क सहित औद्योगिक सेक्टर से जोड़ा जाएगा.

यमुना प्राधिकरण सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि इसी हफ्ते पॉड टैक्सी के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. इसी साल सितंबर में अग्रीमेंट होगा और दिसंबर में काम शुरू हो जाएगा. साल 2026 तक पॉड टैक्सी को बनाकर जनता के लिए चालू किया जाएगा. शुरू में 12 पार्ट का चलाएंगे, जिसमें 6 यात्री बैठ सकते हैं लेकिन इसमे 24 पार्ट तक होते हैं, लेकिन ट्रैक 24 पार्ट तक बनाएंगे बाद में 24 पार्ट शुरू करेंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT