नोएडा के प्ले स्कूल के टॉयलट में लगा दिया स्पाई कैमरा, लेडी टीचर जब अंदर गई तो ये देखा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
spy camera in toilet

1/6

नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के टॉयलट में स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. यह कैमरा बल्ब के हॉल्डर में छिपाकर लगाया गया था. पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है.
 

spy camera in toilet

2/6

स्कूल की एक महिला शिक्षिका जब 10 दिसंबर को टॉयलट गईं, तो उन्होंने बल्ब के हॉल्डर पर कुछ असामान्य देखा. गौर करने पर पता चला कि वहां एक स्पाई कैमरा छिपा हुआ है.
 

ADVERTISEMENT

spy camera in toilet

3/6

महिला टीचर ने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई जवाब दिया. इससे महिला को शक गहरा गया.

spy camera in toilet

4/6

पीड़िता का दावा है कि इससे पहले भी स्कूल के टॉयलट में एक स्पाई कैमरा मिला था. उन्होंने इसे निदेशक को दिया था, लेकिन तब भी इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.
 

ADVERTISEMENT

spy camera in toilet

5/6

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल के सुरक्षा गार्ड से बात की, तो उसने बताया कि यह कैमरा स्कूल के निदेशक के कहने पर ही लगवाया गया था.

ADVERTISEMENT

spy camera in toilet

6/6

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल के निदेशक ने ऑनलाइन यह स्पाई कैमरा मंगवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT