ठंड के सितम से बचने के लिए जलाई आग झुग्गियों तक पहुंची, झुलसने से एक युवक की दर्दनाक मौत

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बता दें कि नोएडा में इस कड़ाके की इस ठंड से बचने के लिए आग सुलगाना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, ठंड से बचने के लिए जलाई आग तेज हवा के कारण झुग्गियों तक पहुंच गई. देखते ही देखते कई झुग्गियां जलकर खाख हो गईं. आग लगने की घटना में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई.

बता दें कि यह घटना कासना थाना क्षेत्र की है. बीती रात कड़ाके की ठंड और सर्दी के सितम से बचने के लिए ग्रेटर नोएडा की कासना स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने आग का सहारा लिया. मगर हवा के कारण आग झुग्गीयों तक पहुंच गई. झुग्गियों में कई लोग भी फंस गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम दी गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

मगर तबतक तीन झुग्गियां पूरी तरह जल कर खाक हो गई थीं. इन्ही झुग्गियों में फंसा युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय युवक मुंशर अली के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आग पूरी तरह से बुझ गई है और बाकी आग में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि झुलसते युवक का रेस्क्यू फायर विभाग ने कर लिया था. मगर ज्यादा झुलसने के कारण उसे फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT