कानपुर: जमीन के अंदर से आ रही थी बच्चे की रोने की आवाज, पास पहुंचे लोग तो उड़ गए उनके होश
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) देहात मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत से…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) देहात मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत से ग्रामीणों को नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो नवजात बच्चा जिंदा जमीन के अंदर दफन मिला. बच्चे के पैर देखकर लोगों ने जब उस नवजात बच्चे को जमीन खोदकर बाहर निकाला तो बच्चें की सांसे चल रही थी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसका इलाज़ चल रहा है. बच्चे को देखकर लग रहा है कि बच्चा कुछ ही घंटो पहले का जन्मा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बच्चा किसका है और किसने इतनी निर्दयता से नवजात बच्चे को जिंदा जमीन के अंदर दफन कर दिया.
जमीन के अंदर से आ रही थी बच्चे की रोने की आवाज
मामल कानपुर देहात में मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव का है, जहां में मानवता को शर्मसार करने वाली मामला सामने आई है. एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को बड़ी ही निर्दयता जिंदा नवजात बच्चे को मिट्टी में दबा दिया. पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेतों में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने देखा कि एक जिंदा नवजात बच्चे की रोने की आवाज खेत के अंदर से आ रही है. उस बच्चे का बस एक पैर ही उन्हें जमीन के बाहर दिख रहा था. ग्रामीणों ने मिलकर जमीन खोदकर नवजात को बच्चें को बाहर निकला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मे बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चा एक स्वास्थ बताया जा रहा है.
बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज
मामले में सीओ भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने बताया कि, ‘जगदंबा प्रसाद बाजपाई के बटाईदार राजेश और उनकी पत्नी रेशमा निवासी पुरंदर थाना मूसानगर जा रहे थे. खेत में बच्चों की रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो बच्चा उन्हें रोता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को देवीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर की देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चा स्वस्थ्य है. गांव के प्रधान से तहरीर लेकर के अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT