लखनऊ में प्लॉट ढूंढ रहे हैं अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जानें क्यों पड़ी ऐसी जरूरत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पूरी तरह राममय हो चुकी है. इस खास मौके पर शामिल होने के लिए देश तमाम लोगों को न्योता भेजा गया है. ऐसे में मंदिर के उद्घाटन समारोह में कौन-कौन सी बड़े हस्ती शामिल हो रहे है इसकी काफी चर्चा चल रही है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बॉलीवुड के अभिनेता पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का बयान सामने आया है.

राम मंदिर पर कही ये बात

यूपीतक से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में आज कल बहुत हाई सिक्योरिटी है. बहुत बड़ा आयोजन है. हम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जाकर राम लला के दर्शन करेंगे.’ अभिनेता ने आगे कहा कि, ‘हम काशी विश्वनाथ भी जाते हैं. हम चाहते हैं मंदिर जाते समय हमें कोई ना देखें और किसी को कोई परेशानी ना हो. हम चुपके से जाते हैं, प्रभु से मिलते हैं और मीडिया से बिना मिले चले जाते हैं. यही है मेरी आस्था.’

लखनऊ में प्लॉट ढूंढ रहे हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि, ‘जब मुंबई से फ्लाइट की सेवाएं शुरू हो जाएगी तो मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा. दर्शन करने के लिए. सरयू से मेरा पुराना नाता है. जो नदी अयोध्या से गुजरती है उसके तीन नाम है. कमाल है वह जगह.’ वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी पर आ रही अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि, ‘अटल जी की भूमिका करना बहुत बड़ा चैलेंज था. कवि बहुत हुए लेकिन अटल को जन जन जानता था.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘यूपी में सरकार का बहुत सपोर्ट रहा है. मेरा लखनऊ में बहुत जुड़ाव है, गोमतीनगर में प्लॉट ढूंढ रहे हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT