लखनऊ में पुलिस और महिलाओं के बीच मारपीट, वीडियो आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में लोन न चुका पाने पर कब्जा करने पहुंची टीम पर और महिलाओं के बीच जमकर…
ADVERTISEMENT
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में लोन न चुका पाने पर कब्जा करने पहुंची टीम पर और महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद महिलाओं पर मुकदमा लिख लिया गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस और महिलाओं के बीच मारपीट
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र सरोसा गांव में मकान को कब्जा करने के लिए राजस्व से टीम पहुंची थी, जहां पर चंद्र किरण गुप्ता और सीमा गुप्ता के मकान के आधे हिस्से में इंडियन बैंक से लोन लिया हुआ था. जिसकी अदायगी नहीं हो पायी थी. कोर्ट के आदेश के बाद एसीएम मीनाक्षी द्विवेदी और वकीलों के साथ कब्जे को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. हालंकि पुलिस की तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है.
ये है पूरा मामला
इस दौरान चंद्र किरण गुप्ता और दो अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. चंद्र किरण गुप्ता के मुताबिक, ‘उनके पति रविंद्र गुप्ता का 8 साल पहले देहांत हो गया था. 1500 स्क्वायर फीट का एक मंजिला मकान है. जमीन आधी ,आधी माता-पिता के नाम पर रजिस्ट्री हुई थी. मकान पूरी जमीन पर बना है. रविंद्र ने अपने दोस्त अरुण की साड़ी की दुकान के लिए 2012 में 35 लाख के लोन में अपने हिस्से की रजिस्ट्री गारंटी के रूप में लिखवाई थी. रविंद्र की 2015 मौत हो गई. इसके बाद अब अरुण भी दिवालिया घोषित हो गया. इंडियन बैंक इंदिरानगर शाखा से नीलामी में मकान का आधा हिस्सा विवेक रस्तोगी ने 24 लाख में खरीदा था. जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा है.जिसपर कब्जा दिलवाने टीम पहुंची थी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT