बेगानी शादी में फ्री का खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पकड़े गए, फिर चले बम, हुआ क्या?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share
google news

UP News: फिल्म थ्री इडियट्स का एस सीन आपको अभी भी याद होगा. फिल्म में 3 दोस्त फ्री का खाना खाने के लिए शादी कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं. वहां तीनों प्लेट उठाते हैं और उसमें खाना भरकर खाना खाना शुरू कर देते हैं. मगर उन्हें पहचान लिया जाता है और वह तीनों वहां से भाग जाते हैं. अब कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है. मगर यहां कॉलेज छात्रों का शादी में खाना खाना काफी भारी पड़ गया है.

फ्री में खाना खाने पहुंचे मगर बारातियों ने पहचान लिया 

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के रामाधीन मैरिज हॉल से सामने आया है. यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंचे. उन्हें लगा कि उनको कोई पहचानेगा नहीं. मगर बारातियों ने उन्हें पहचान लिया.  

बाराती समझ गए कि ये कॉलेज छात्र हैं और फ्री का खाना खाने के लिए शादी में आए हैं. ऐसे में बारातियों ने छात्रों को पकड़ लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. काफी देर तक इसको लेकर वहां हंगामा होता रहा. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने बम और गोलियां भी चलाईं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपने दोस्तों को बचाने पहुंच गए कई छात्र

मामले का पता चलते ही लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्र भी अपने दोस्तों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि इसके बाद छात्रों ने मिलकर बारातियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर आ गई. किसी तरह से हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. बारातियों का कहना है कि 2 या 3 नहीं बल्कि कई छात्र खाना खाने शादी में पहुंच गए थे और पकड़े जाने पर छात्रों ने उनके साथ मारपीट भी की.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी नॉर्थ ज़ोन नेहा त्रिपाठी ने बताया, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे. इस दौरान उनका बारातियों से विवाद हो गया था. इस दौरान आपस में मारपीट हुई. मामले को सुलझा दिया गया है. आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT