उदयपुर मर्डर पर लखनऊ के मौलानाओं की ये बातें सुननी चाहिए, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा ये सब
राजस्थान में उदयपुर (Udaipur murder Case) के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर…
ADVERTISEMENT
राजस्थान में उदयपुर (Udaipur murder Case) के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया. वहीं, अब इस घटना की लखनऊ (Lucknow News) के मुस्लिम स्कॉलर और सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, सरकार उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
उन्होंने कहा है,
“उदयपुर में हुई घटना की हम घोर तरीके से निंदा करते हैं. क्योंकि एक सभ्य समाज में इस तरीके की हरकत की कोई जगह नहीं है. मोहम्मद पैगम्बर ने यह पैगाम दिया है कि हम सभी को एक साथ मिलजुल कर अच्छे से प्यार मोहब्बत के साथ रहना है. पैगम्बर इस्लाम ने अपने बड़े से बड़े दुश्मनों को भी माफ कर दिया है. लिहाजा मेरी सबसे यही अपील है कि हम अमन और शांति कायम रखें और आपसी भाईचारा बनाए रखें. साथ ही जिन लोगों ने इतना बड़ा जुल्म किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त हुकूमत कार्रवाई करे.”
मौलाना खालिद रशीद
मुस्लिम धर्मगुरु और दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा है, “राजस्थान के उदयपुर में जिस तरीके का अफसोस नाक वाक्या सामने आया है, उसकी हम सख्त अल्फाज में मजम्मत करते हैं. हमारे मुल्क में कानून और संविधान है, तो अगर किसी को एतराज जताना है तो संविधान और काननू के दायरे में रहकर अपनी बात हुकूमत तक पहुंचाए. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं दिया जा सकता और इस घटना को किसी भी सूरत में समर्थन और जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. हम सरकार से अपील करते हैं कि इस मसले में सख्त सजा दी जाए ताकि आने वाले समय में इस तरीके की घटना फिर से देखने को ना मिले.”
आपको बता दें कि इस घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
लखनऊ: धर्मेंद्र प्रधान ने CM योगी समेत अन्य नेताओं के साथ की बैठक, इस बात पर हुआ मंथन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT