आगरा: खुद को फर्जी IAS अधिकारी बता की युवती से शादी? पुलिस ने यूं दबोचा, जानें मामला

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर युवती से शादी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी संजय के खिलाफ 3 अगस्त 2022 को पीड़ित युवती के पिता ने एत्माद्दौला थाने में धोखाधड़ी कर बेटी से शादी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

खुद को बताया था आईएएस अधिकारी

आरोप है कि युवक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया था. पीड़ित युवती के पिता ने आरोप लगाया था कि औरंगाबाद थाना रिफाइनरी के रहने वाले संजय ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर उनकी बेटी से शादी की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

युवती के पिता और युवती ने आरोपी युवक संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें कि  मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी संजय फरार था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और आरोपी संजय की तलाश कर रही थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच एत्माद्दौला पुलिस के हाथो में थी. मगर पीड़ित पक्ष ने जांच में असंतोष जाहिर किया था. जिसके बाद यह मामला  मंटोला थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था. मंटोला पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में आरोप सही पाए गए.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दबिश देकर गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगरा शहर के पुलिस उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

आगरा: पति से बिछड़ने के 8 साल बाद मिली पत्नी, ये बिछड़न-तलाश-इंतजार-मिलन की भावुक कहानी है

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT