‘आगरा में पाकिस्तान की जीत पर जश्न’ का केस: 3 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पिछले साल 24 अक्टूबर को क्रिक्रेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर कथित रूप से जश्र मनाने को लेकर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ आगरा की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है.

सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह के अनुसार, आरोपी तीनों छात्रों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है. उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह, साइबर आतंकवाद और सामाजिक द्वेष फैलाने की धाराओं में मुकद्मा दर्ज हुआ था.

पुलिस के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में दुबई में टी-20 विश्वकप हुआ था. उसके अंतर्गत 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारत हार गया. पाकिस्तान की जीत पर आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचुपरी कैंपस में पढ़ने वाले तीन कश्मीरी छात्रों- अरशद युसुफ, इनायत अलताफ और शौकत अहमद गनई की चैटिंग और वॉट्सऐप स्टेट्स वायरल हुए थे. उसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी गौरव राजावत की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा में इन तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने 27 अक्टूबर को आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें 28 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. तभी से तीनों आरोपित छात्र जेल में हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: 2 फरवरी को आगरा में पहली चुनावी जनसभा संबोधित करेंगी मायावती

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT