फिरोजाबाद की बेटी ने रोशन किया नाम, सोनम का भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक बेहद सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले की रहने वाली 16 वर्षीय…
ADVERTISEMENT
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक बेहद सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले की रहने वाली 16 वर्षीय सोनम यादव ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में स्थान पा लिया है. सोनम का सपना है कि वह एक दिन भारत की तरफ से वर्ल्ड कप खेलें. सोनम की इस उपलब्धि की वजह से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
आपको बता दें कि थाना टूंडला इलाके के राजा के ताल निवासी सोनम यादव ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करती हैं और मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं. बेहद मध्यमवर्गीय परिवार में पलीं सोनम के पिता मुकेश कुमार कांच के कारखाने में काम करते हैं.
सोनम के भाई ने कहा,
“सोनम जब 13 वर्ष की थी, तभी सी उसकी क्रिकेट में विशेष रूचि हो गई. पास ही के एक खेल के मैदान में सबसे पहले उसने लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसके बाद बॉलिंग में अक्सर अपने से बड़ी उम्र के खिलाड़ियों को वह आउट कर देती थी. बस यहीं से उसकी रुचि जागी. फिरोजाबाद में ही पहले उसकी कोचिंग हुई और उसके बाद उसका अब इंडिया महिला अंडर-19 में चयन हो गया है.”
अमन यादव
अमन ने आगे कहा, “जब हमने सोनम के पूर्व कोच विकास पालीवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि सोनम में विलक्षण प्रतिभा है. जल्द ही सोनम भारतीय टीम की तरफ से खेलेगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल सोनम ने 4 दिन की ट्रेनिंग गोवा में ली है और उसके बाद जब उसका सिलेक्शन हो गया तो उसे विशाखापट्टनम भेज दिया गया है. जहां भारतीय टीम का वेस्टइंडीज से मुकाबला होना है. सोनम ने यहां तक पहुंचने की सफलता का श्रेय अपने भाई अमन यादव, कोच रवि यादव व विकास पालीवाल को दिया है.
फिरोजाबाद: युवक ने दी ‘धमकी’, बोला- धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं किया तो जान से मार डालूंगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT