हमीरपुर: पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही महिला की मारुति वैन से कुचल कर हत्या, जानें
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रही महिला…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रही महिला की मारुति वैन से कुचल कर कथित हत्या कर दी गई. इस दौरान दो बाइक सवार साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि देर रात पड़ोसियों द्वारा की गई मार पीट और गली गलौच की रिपोर्ट दर्ज कराने महिला पुलिस थाने जा रही थी. इस दौरान मारुति वैन से कुचलकर कथित हत्या कर दी गई. बता दें कि यह वारदात मौदहा कोतवाली कस्बे में अंजाम दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये है मामला
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, सिजनौडा गांव की रहने वाली जय देवी, सोनू प्रजापति, सुमित विश्वकर्मा और अमित विश्वकर्मा के साथ गांव के कुछ दबंगों ने दबंगई करते हुए उनके साथ मारपीट की. इस मामले की शिकायत के लिए बाइक पर सवार होकर यह सभी लोग कोतवाली के लिे जा रहे थे.
आरोप है कि जैसे ही यह लोग मौदहा कस्बे में पहुंचे तो वहां पहले से घात लगा कर बैठे दबंगों ने ओमनी वैन से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला जय देवी की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
घायल कानपुर रेंफर
इस पूरे मामले पर मृतिकाजय देवी की बहन साधना और मां मीरा ने बताया की, “गांव के दबंग राजा सिंह, श्यामपाल, रामबाबू, बरदानी ने उनके घर पर पहुंच कर गाली गलौज की और मारपीट की. जब पुलिस से इसकी शिकायत करने के लिए घर से निकले तो रास्ते में ओमनी कार से हत्या करवा दी. इस दौरान बाइक चला रहे सोनू और सुमित गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें कानपुर रेंफर किया गया है.”
ADVERTISEMENT
पीड़ितों ने यह भी बताया की दबंगों ने उनके साथ पहले भी मारपीट की है, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT