बरेली: बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर कर दी फायरिंग, सिपाही को लगी गोली, मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. बता दें कि पुलिस चौकी में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश मौके पर फरार हो गया है.

पुलिस चौकी में घुसकर की फायरिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बरेली के कैंट थाने की नकटिया पुलिस चौकी से सामने आया है. यहां रात के समय बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी. इसमें एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स पहुंची.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फायरिंग वाले बदमाश की हुई पहचान

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी खंगाले. इस दौरान पता लगा कि  बाइक पर दो लोग चौकी पर आए और चौकी में घुसकर एक सिपाही पर फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर एसएसपी भी पहुंच गए और मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई.

ADVERTISEMENT

बदमाश को एसआई की थी तलाश

जांच में सामने आया है कि बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस चौकी में आए और उन्होंने एसआई के बारे में पूछा. मगर उन्हें एसआई पुलिस चौकी में नहीं मिला और वह लौट गए. वह वदमाश फिर वापस आए और पुलिस चौकी में घुसते ही सिपाही पर फायर कर दिया. गोली सिपाही विशाल शर्मा की पीठ में जा लगी, जिससे वह घायल हो गए.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया, “थाना कैंट के नकटिया चौकी में हमारा सिपाही विशाल शर्मा काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए थे. एक आदमी मोटरसाइकिल पर बैठा था. दूसरा आदमी चौकी के अंदर आया उसने एसआई के बारे में पूछा. सिपाही के द्वारा बताया गया कि बाहर है. वह लौट कर आया और उसने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दिया. सिपाही की हालत ठीक है. सीसीटीवी में दो अपराधी के फोटो मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.”

‘अकेले मिलेगा तो सिर कलम कर देंगे’, बरेली में पंडित को बीच रास्ते में मिली धमकी! फैली दहशत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT