लखीमपुर खीरी: स्कूटी सवार घायल को देखने के लिए जमा हुए लोगों को ट्रक ने रौंदा, 5 की मौत

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के पनगी गांव के पास एक स्कूटी और कार के बीच टक्कर हो गई थी. इस टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया था. उसे देखने के लिए वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे चीख पुखार मच गई.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल स्कूटी सवार लोगों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. तभी बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़ी भीड़ को रौंद डाला. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तौड़ दिया. इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने राहत बचाव अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्कूटी सवार दंपत्ति को देखने और मदद के लिए पहुंचे थे लोग

बता दें कि इससे पहले एक कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी. इसमें स्कूटी सवार दंपत्ति घायल हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को देखने और उनकी सहायता करने के लिए लोग मौके पर जमा थे. तभी बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. ट्रक लोगों को रौंदते हुए खाई में जा घुसा.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटनाग्रस्त खड़ी कार सहित सामने से आ रही कार भी चपेट में आकर खाई में जा घुसी. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे.

इस घटना पर गणेश प्रसाद साहा (एसपी लखीमपुर खीरी) ने बताया, “यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. यहां पर एक स्कूटी और कार में पहले टक्कर हुई. घायलों को देखने और सहायता करने के लिए कुछ लोग वहां खड़े हो गए. तभी अचानक बहराइच की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को अपनी जद में ले लिया. मामले की जांच की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: दादी के साथ जिला जेल में बंद भाई से मिलने आए मासूम के गाल पर ही लगा दी मोहर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT