आजम खान की रिहाई का आदेश देर रात तक पहुंचेगा सीतापुर जेल, शुक्रवार सुबह हो सकते हैं रिहा

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के अंतिम मुकदमे में देश की सर्वोच्च अदालत ने जमानत मंजूर करते हुए रिहाई की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश रामपुर की स्थानीय अदालत को ट्रांसफर कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद आजम खान की जेल से रिहाई को लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और इसी के तहत उनके रिहाई परवाने को सीतापुर की जेल के लिए भेज दिया गया है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने से सीतापुर की जेल में बंद हैं. उनके सभी मामलों में जमानत हो चुकी है. देश की सर्वोच्च अदालत ने उनको अंतिम मामले में भी जमानत दे दी है. सर्वोच्च अदालत के जमानत संबंधी आदेश का अनुपालन करते हुए रामपुर की स्थानीय अदालत में आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब उनके रिहाई परवाने को सीतापुर जेल के लिए रवाना कर दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि आजम खान 27 महीने के बाद रिहा होकर जेल की चारदीवारी से बाहर आ सकते हैं. आजम खान की रिहाई की खबर से उनके परिजनों सहित समर्थक खासे गदगद नजर आ रहे हैं.

आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान के मुताबिक एक-एक लाख रूपये के दो जमानती फाइल करने के लिए कहा गया था. हमने वह आज न्यायालय में फाइल कर दिया है. वह प्रोसेस में है. रिलीज ऑर्डर पहुंचते ही आज पहुंचे या रात में या सुबह तक पहुंचे हम कह नहीं सकते क्योंकि सीतापुर जेल काफी दूर है, लेकिन परवाना यहां से जारी हो चुका है.

यूपी सरकार ने SC में आजम खान की जमानत याचिका का किया विरोध, कहा- वह आदतन अपराधी हैं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT