गाजीपुर के सरकारी अस्पताल में दूरबीन विधि से ऑपरेशन शुरू, DM खुद पहुंचीं उत्साह बढ़ाने

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : गाजीपुर में अब लंबे समय तक अस्पताल में सर्जरी के बाद भर्ती रहने की आवश्यकता नहीं होगी. गाजीपुर (Ghazipur News) जिला अस्पताल में अब दूरबीन विधि से सर्जरी का शुभारंभ कर दिया गया है. महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (राजकीय मेडिकल कालेज) गाजीपुर में शुक्रवार को लेप्रोस्‍कोपी (दूरबीन विधि) से ऑपरेशन का सफल शुभारंभ कर दिया गया है. इस अवसर पर प्रिंसिपल आनंद मिश्र, व अन्य चिकित्सको के साथ जिलाधिकारी गाजीपुर श्रीमती आर्यका अखौरी ने अस्पताल परिसर में बने मरीजों के एक नए वार्ड और कुछ मशीनों का फीता काटकर उद्घाटन भी किया और मेडिकल स्टाफ और मरीजों का हौसला भी बढ़ाया.

दूरबीन विधि से ऑपरेशन शुरू

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सको से लेप्रोस्कोपी विधि से हुए ऑपरेशन और मरीजों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आपरेशन के बाद भर्ती मरीजों से भी खुद मिली और हालाचल जाना. डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि, ‘अब गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेप्रोस्कोप यानि दूरबीन विधि से ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध हो जाने से जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो जाने से अब मरीज ऑपरेशन के अगले दिन अस्पताल से घर जा सकता है. मरीज को अब ज्यादे दिनों तक अस्पताल में रहने से छुट्टी मिल जाएगी.’

ज्यादा दिन अस्पातल में नहीं रहना पड़ेगा भर्ती

वहीं मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि, ‘जनपद में पहली बार दूरबीन विधि से मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा. आज गुडि़या 50 वर्ष नामक मरीज के गालब्लेडर की पथरी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया है. इसके अलावा और भी ऑपरेशन चल रहा है. डा. आनंद कुमार मिश्र ने ये भी बताया कि दूरबीन विधि के ऑपरेशन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. सामान्य विधि से आपरेशन करने पर मरीजों को कम से कम आठ दिन तक अस्‍पताल में रहना होता है. लेकिन दूरबीन विधि से आपरेशन होने पर मरीज 24 घंटे बाद अपने घर जा सकता है. दूरबीन विधि के आपेरशन की प्रक्रिया में ब्लीडिंग भी बहुत कम होती है. राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में लैप्रोस्कोपिक सरकारी तौर पर शुरू हो जाने से ग़ाज़ीपुर समेत आपसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा और कम खर्च में बेहतर ईलाज मिलेगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT