वाराणसी: ‘महिला शौचालय का इस्तेमाल कर रहे पुरुष’, नगर निगम में हो रहा गजब खेल
Varanasi News: उत्तर प्रदेश का वाराणसी जहां आस्था की नगरी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है. मगर वाराणसी नगर निगम…
ADVERTISEMENT
Varanasi News: उत्तर प्रदेश का वाराणसी जहां आस्था की नगरी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है. मगर वाराणसी नगर निगम को शायद किसी बात से फर्क नहीं पड़ता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, वाराणसी से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई हैं. नगर निगम के शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं और वहां बदबू का ये आलम है कि खड़ा होना भी मुश्किल है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां खुलेआम पुरुष महिला शौचालयों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक की नगर निगम के कर्चमारी भी महिला शौचालय का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं है.
सपा की महिला नेत्री ने किया हंगामा
वाराणसी नगर निगम में चली आ रही इस अव्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी की एक महिला नेता ने नगर निगम में जमकर हंगामा काटा. सपा नेत्री ने एक पुरुष कर्मचारी को महिला शौचालय का इस्तेमाल करते हुए भी रंगेहाथ पकड़ लिया. इस दौरान महिला नेत्री ने उस व्यक्ति से मांफी भी मंगवाई. सपा नेत्री के हंगामे के बाद नगर निगम अधिकारियों ने मामले में जांच और कार्रवाई की बात की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल वाराणसी नगर निगम का मुख्यालय सिगरा इलाके में स्थित है. यहां से ऐसी तस्वीर सामने आई है कि उस देखकर हर कोई हैरान है. यहां महिला और दिव्यांग शौचालय का इस्तेमाल नगर निगम में आने वाले पुरुष कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा लंबे समय से चला आ रहा है.
रंगेहाथ पकड़ा कर्मचारी
ये बात स्थानीय सपा महिला नेत्री जानकी यादव को नागवार गुजरी. महिला नेत्री ने नगर निगम में बने शौचालय के बाहर पहुंचक जमकर हंगामा काटा. इस दौरान उन्होंने निगम निगम के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया. इसी दौरान उन्होंने नगर निगम के एक कर्मचारी को दिव्यांग शौचालय का इस्तेमाल करते हुए भी पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
हंगामा करने वाली स्थानीय सपा नेत्री जानकी यादव ने बताया कि वह सुबह से ही अपने कुछ काम की वजह से नगर निगम मुख्यालय आई हुई थी और उन्हें टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ी तो उन्होंने देखा कि महिला शौचालय में दो पुरुष टॉयलेट कर रहे हैं, जिसके बाद वह बाहर खड़ी हो गई. उन्होंने कहा कि जब यह शौचालय महिलाओं के लिए बना हुआ है और लिखा हुआ भी है तो आखिर पुरुष उसमें क्यों जा रहे हैं?
इस पूरे मामले पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह बताया “इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो संबंधित कर्मचारी हैं उनसे भी जवाब तलब किया जाएगा. इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे से ऐसा ना हो. शौचालय पर दिव्यांग और महिला का बोर्ड लगाकर सफाई की भी व्यवस्था कराई जा रही है. इसके अलावा नगर निगम के अन्य शौचालय की भी साफ सफाई के लिए निर्देशित किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में VVIP दर्शन को लेकर लिस वाले ने लेखपाल को जमकर पीटा
ADVERTISEMENT