अखिलेश पर राजभर का निशाना, ‘सत्ता के लिए हुए पागल, SP के साथ जाना जानबूझकर जहर खाने जैसा’

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Om Prakash Rajbhar news: यूपी में रामचरितमानस की चौपाई को लेकर चल रहे विवाद और शूद्र पॉलिटिक्स को लेकर आक्रामक हुए अखिलेश यादव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने तीखा बयान दिया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लोग सत्ता के लिए पागल हो चुके हैं. राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों की दुश्मन है और उसके साथ जाना जानबूझकर जहर खाने जैसा है.

आपको बता दें कि राजभर ने ये बातें महाराजा सुहेलदेव की जयंती से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. ये कार्यक्रम गाजीपुर के बिरनो क्षेत्र के बद्धुपुर पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश राजभर रहे और उनके साथ जखनियां सुरक्षित विधानसभा के विधायक बेदीराम भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत ओमप्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना है. उनके आदर्शों को पालन करेंगे हम आगे तभी बढ़ेंगे जब हम शिक्षित व संगठित व संघर्ष करेंगे.’

राजभर ने कहा कि बिहार की तर्ज पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होना चाहिए. SBSP चीफ ने राजभर को एसटी में शामिल करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे भी घर पर रेड पड़ी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस सवाल पर कि रामचरितमानस पर सपा के एक तबके द्वारा आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं, राजभर सपा मुखिया पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि, ‘सत्ता के लिए ये लोग पागल हो चुके हैं, इन्हें किसी तरह सत्ता चाहिए. राजभर ने कहा कि, ‘4 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि सिर्फ 12 जातियां पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ उठा रही हैं, शेष जातियों को भी बांट कर आरक्षण का लाभ सरकार दे, लेकिन नहीं दिया गया. सरकार किसकी थी? समाजवादी पार्टी की. प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया? सपा ने.’

उन्होंने पिछले विधानसभा में सपा के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कभी कभी जानबूझकर भी जहर खाया जाता है. राजभर ने बजट को एक स्वाभविक प्रक्रिया बताया और अमूल दूध के बढ़े दाम पर चुटकी लेते हुए कहा कि महंगा दूध जो खरीदेगा वो ही न गुस्साएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT