UP: चाचा शिवपाल की सुरक्षा घटाने पर भड़के अखिलेश यादव, योगी सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों के बीच राज्य सरकार ने प्रगतिशील…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों के बीच राज्य सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) की सुरक्षा ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई श्रेणी’ कर दी है. उपचुनाव के मतदान से पहले चाचा शिवपाल की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर भतीजे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर बोला है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि शिवपाल सिंह यादव जी की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है. साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को करहल में चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज उनकी हालत पेंडुलम की तरह हो गई है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत किया गया. कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडिल पर बैठना पड़ा. आज जो लोग फुटबॉल बने हुए हैं उन्हें सम्मान और स्वाभिमान के लिए काम करना चाहिए. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जुबानी हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हें अपने मित्रमंडली से फुर्सत मिले तब तो वो जनता के बीच आएं. वह केवल मैनपुरी की जनता की भावनाओं को बहकाने आते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने सपा पर सीधे सीधे हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सेक्युलरिज्म के नारे लगाते हैं और समाजवाद की बात करते हैं, मगर काम केवल परिवारवाद का करते हैं. उन्हें सब परिवार का ही चाहिए. सांसद, मंत्री, विधायक यहां तक कि ब्लॉक प्रमुख भी परिवार का ही होना चाहिए.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में शिवपाल सिंह यादव को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गई थी. पुलिस के अनुसार ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिनमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं, जबकि ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के चार से पांच कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं.
एलन मस्क के बहाने यूपी पुलिस ने ट्विटर पर दिखाई हाजिरजवाबी, लोग कर रहे खूब तारीफ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT