सीएम योगी पर तंज कस अखिलेश बोले- ‘गोरखपुर के लिए हुई विदाई पर देता हूं बधाई’

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी मंत्रिमंडल और बीजेपी छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान ने रविवार, 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) जॉइन कर ली. इस मौके पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

अपने संबोधन में एसपी अध्यक्ष ने कहा, “ज्यादा साथी आना चाहते थे पर कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से नहीं आ पाए हैं. सब साथ आएं और बीजेपी की जमानत जब्त कराएं.”

सीएम योगी के गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने को लेकर एसपी चीफ ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“अभी तक लग रहा था कि डबल इंजन में इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं, मगर जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं. जब उन्हें भेज ही दिया गया है तो जनता और हम सब मिलकर यह पक्का कर देंगे की दोबारा न आ पाएं.”

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “दारा सिंह चौहान ने हिम्मत कर लॉयन सफारी का उद्घाटन किया था. सबसे बड़ी बात यह थी कि आपने नेताजी और समाजवादी पार्टी को कहा कि इन्हीं की वजह से इतनी अच्छी लॉयन सफारी बनी है. मुझे उसी दिन लग गया था कि अब इनको साथ लाना है.”

ADVERTISEMENT

पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने एसपी में अपनी जॉइनिंग के वक्त कहा,

“सारे पिछड़े समाज के लोग एसपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. जब 2017 में बीजेपी सरकार बनी थी तब नारा दिया गया था ‘सबका साथ सबका विकास’, पर विकास चंद लोगों का ही हुआ. बाकी लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया.”

दारा सिंह चौहान

ADVERTISEMENT

बीजेपी के पूर्व नेता ने कहा, “जिस तरह पिछड़ा और वंचित समाज सड़कों पर घूम रहा है, उसने बीजेपी का समर्थन दिया था. लोग कहते हैं 5 साल तक क्या करते रहे, हम इंतजार करते रहे, पिछड़ा समाज धैर्य रखता है, पर जब देखा कि पूरे तरीके से पिछड़े समाज के हित की अनदेखी हो रही है तब हमने निर्णय लिया कि हम एसपी के साथ आएंगे. ब्राह्मण भी बड़े पैमाने पर बीजेपी से नाराज हैं.”

दारा सिंह चौहान ने एसपी को लेकर कहा, “यह पार्टी नहीं मेरा पुराना घर है. आने वाले दिन में केवल चौहान समाज नहीं सारे पिछड़े दलित समाज के लोग एक साथ आएंगे. एक तूफान उठा है उत्तर प्रदेश में अब यह सुनामी का रूप लेगा, रुकेगा नहीं.”

UP चुनाव: पूर्व IPS अधिकारी असीम अरुण बीजेपी में हुए शामिल, जानिए क्या-क्या कहा

follow whatsapp

ADVERTISEMENT