2024 लोकसभा चुनाव में मायावती की BSP का होगा 2014 वाला हाल? ओपिनियन पोल से ये पता चला
UP Political News: 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली…
ADVERTISEMENT
UP Political News: 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी में है. वहीं, दूसरी तरफ समूचा विपक्ष नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश में है. इस बीच India TV-CNX के ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में भाजपा अपने दम पर 70 सीट जीत सकती है. वहीं, इस ओपिनियन पोल से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है.
बसपा का नहीं खुलेगा खाता: ओपिनियन पोल
ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 70 भाजपा को, अपना दल को 2, सुभासपा को 1, सपा को 4, आरएलडी को 1 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में मायावती की नेतृत्व वाली बसपा का खाता नहीं खुल पाएगा.
2014 में भी ऐसा हुआ था
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा का खाता नहीं खुला था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती ने अखिलेश यादव की सपा से गठबंधन किया था, जिसका उन्हें फायदा मिला. और उनकी पार्टी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव मायावती के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस चुनाव में बसपा ने 402 विधानसभा सीटों में से महज एक सीट पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी में किसको % वोट मिलने की संभावना
उत्तर प्रदेश में भाजपा को 52 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना है. वहीं, सपा को 23 पर्सेंट, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 4 पर्सेंट वोट मिलने का ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है.
ADVERTISEMENT