प्रयागराज: घर खुला छोड़कर भागे अतीक के ससुराल वाले, शाइस्ता की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
Uttar Pradesh News: उमेश पाल हात्याकांड, माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य के लिए एक काल साबित हुआ. इस हत्याकांड ने अतीक और उसके परिवार को…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उमेश पाल हात्याकांड, माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य के लिए एक काल साबित हुआ. इस हत्याकांड ने अतीक और उसके परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. पहले अतीक के बेटे असद एनकाउंटर हुआ उसके बाद माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed Murder Case) हो गई. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है और उसपर 50 हजार का इनाम घोषित है. शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं शाइस्ता के मायके के लोग भी घर छोड़ कर फरार हो गए हैं.
घर खुला छोड़कर भागे मायके वाले
यूपी तक की टीम प्रयागराज के चकिया इलाके में शाइस्ता परवीन के मायके पहुंची, जहां का नजारा हैरान करने वाला था. घर में कोई भी नहीं था और सारे समान बिखरे पड़े थे.कीमती सामान घर के अंदर होने के बावजूद दरवाजे पर कोई ताला नहीं लगा था. घर के अंदर रखे अलमारियों में महंगे कपड़े और डिजाइनर पर्स भरे हुए थे. यहां तक की घर में बिस्तर भी लगे हुए थे और सब्जियां भी बिखरी पड़ी थी. घर को देखर कर ऐसा लग रहा था कि मानो रातों-रात इस घर में रहने वाले लोग इसे छोड़ कर कहीं चले गए हैं, उन्हें घर में ताला तक लगाने का समय नहीं मिला.
शाइस्ता की तलाश हुई तेज
बता दें कि शाइस्ता परवीन अतीक की पत्नी हैं. पिछले दिनों शाइस्ता उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने परिवार समेत बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल का आरोप शाइस्ता पर लगा है. शाइस्ता परवीन के ऊपर अब 50 हजार का इनाम घोषित है. शाइस्ता पुलिस की नजरों से बच-बचकर भागे फिर रही हैं. आलम यह है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए शाइस्ता अपने बेटे असद और पति अतीक के जनाजे में भी नहीं शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जो शाइस्ता परवीन आज पुलिस से भागी-भागी फिर रही है, वह खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की बेटी है. शाइस्ता परवीन, प्रयागराज की रहने वाली हैं. शाइस्ता और अतीक की शादी 2 अगस्त 1996 को हुई थी.
ADVERTISEMENT