सावन में शिव भक्ति का अनोखा नजारा, मुजफ्फरनगर में दिखा नोटों से बना कावड़
Uttar Pradesh News : 4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने के साथ साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. सावन के माह…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : 4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने के साथ साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. सावन के माह में हरिद्वार से गंगा जल लाकर कांवड़िये अपने शहर के मंदिरों में चढ़ाते है. उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा का बड़ा उत्साह देखा जाता है. युवाओं से लेकर, बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में कावड़ लेकर आती है. वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर नगर (Muzaffarnagar News) में एक अनोखा कावड़ देखने को मिला है, जो नोटों की गड्डी से बना है.
मुजफ्फरनगर में दिखा नोटों से बना कावड़
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद का दिल कहे जाने वाले शिव चौक पर एक नोटों की कावड़ पहुंची. इस कावड़ में एक लाख 51 हज़ार रुपये के 50 और 200 के नोट लगाए हुए थे, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था. दरअसल, राजधानी दिल्ली के शाहदरा निवासी नागर राणा शिवभक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलाकर नोटों की कावड़ हरिद्वार से ला रहे हैं. जिसके चलते आज ये नोटों की कावड़ मुजफ्फरनगर में पहुंची थी. इस कावड़ को देखकर हर कोई हैरान था, कावड़ में एक लाख 51 हज़ार रूपये के 50 और 200 के नोट लगाए हुए थे.
सावन में शिव भक्ति का अनोखा नजारा
नोटों की इस कावड़ को ला रहे नागर राणा भोले ने बताया कि, ‘यह उनकी तीसरी नोटों की कावड़ है और वह हर बार की तरह इस बार भी हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली के शाहदरा जा रहे हैं. वह 30 किलोमीटर प्रतिदिन चलकर अपना सफर तय कर रहे हैं.’ अधिक जानकारी देते हुए शिवभक्त नागर राणा ने बताया कि हरिद्वार से आ रहे हैं. नोटों की कावड़ पर उन्होंने कहा कि, ‘यह तो बस इच्छा थी. बाबा की मेहर है. यह मेरी अकेले की कावड़ है और भाई साथ में है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT