छुट्टा पशुओं को लेकर प्रियंका का PM मोदी पर निशाना, बोलीं- ‘5 साल से क्या कर रहे थे आप’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने 25 फरवरी को अमेठी के जगदीशपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

प्रियंका गांधी ने छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “छुट्टा जानवरों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तो संज्ञान ही नहीं था, अब संज्ञान में आ गया है और अब इसे सुलझाऊंगा. अरे भइया, पांच सालों से क्या कर रहे थे आप.”

उन्होंने आगे कहा, “वहां रूस-(यूक्रेन) में वॉर हो रहा है तो आपने (पीएम मोदी) तुरंत संज्ञान ले लिया, अमेरिका में जब राष्ट्रपति जी को खांसी आई तो संज्ञान में ले लिया, आपने उन्हें तुरंत लेटर लिख दिया. पांच सालों से किसान छुट्टा जानवरों की परेशान से जूझ रहा है और आपको संज्ञान ही नहीं है.”

अपने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जब चुनाव आता है तो एसपी, बीएसपी और बीजेपी के नेता धर्म और जाति के आधार पर धुव्रीकरण की राजनीति करते हैं.”

प्रियंका ने कहा, “सबसे ज्यादा मेहनत महिलाएं करती हैं, महंगाई का बोझ भी महिलाएं ही सबसे ज्यादा उठाती हैं. किसी भी सरकार ने यूपी की महिलाओं के बारे में नहीं सोचा.” उन्होंने कहा कि ये अमीरों की सरकार है, यहां गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. दरअसल, वो कहना चाहते थे कि 70 साल में अंबानी-अडानी के लिए कुछ नहीं हुआ.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी अपने भाषणों में रोजगार की बात क्यों नहीं करते हैं, जब वो यूपी में आते हैं तो ये क्यों नहीं कहते हैं कि मैंने 2014 में वादा किया था, इतने युवाओं को रोजगार दिलवाया, आने वाले समय मैं और रोजगार देने जा रहा हूं….क्योंकि पूरा यूपी जानता है कि वह झूठ बोलते हैं.”

राहुल ने कहा, “देश में रोजगार पैदा करना है तो किसानों और छोटे व्यापारियों की मदद करो, इनके लिए बैंकों के दरवाजे खोलो, इससे रोजगार पैदा होना शुरू हो जाएंगे.”

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: प्रियंका का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- ‘भाई के लिए अपनी जान भी दे दूंगी’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT